Bike

बिहार चुनाव परिणाम: फर्श पर प्रशांत, नई राजनीति की अलख जगाने में नाकाम, नहीं खुला पार्टी का खाता

Image
  Bihar Election Result:  बिहार में विधानसभा चुनाव को मूल मुद्दों की ओर मोड़ने में रहे प्रशांत किशोर कामयाब रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इतना ही नहीं पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई। 238 में से महज पांच प्रत्याशी ही जमानत बचा पाए।   विस्तार  चुनावी रणनीतिकार के पेशे से दूरी बनाकर राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज पार्टी के इस चुनाव में अर्श या फर्श पर रहने की भविष्यवाणी की थी। तब लगा था कि बिहार की राजनीति को मूल मुद्दे पर खींचने में कामयाब प्रशांत राज्य में नई राजनीति की नींव रखने में सफल रहेंगे। चुनाव में प्रशांत के उठाए मुद्दे तो चले, मगर उनकी पार्टी नहीं चल पाई। पार्टी का खाता खोलना तो दूर, 238 में उसके महज पांच उम्मीदवार किसी तरह जमानत बचाने में कामयाब हो पाए। बतौर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत ने कई दलों को सफलता दिलाई। साल 2014 में भाजपा के चुनाव अभियान की कमान संभालने और चाय पर चर्चा के सफल सियासी प्रयोग ने उन्हें चर्चा में ला दिया। बाद में उन्होंने आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी के जगन मोहन रेड्डी, पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ल...

Suzuki Gixxer SF

 


युवाओं के लिए 155CC दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ Suzuki Gixxer SF, मिलेगा 125 kmph का टॉप स्पीड


सुजुकी कंपनी ने ब्लूटूथ मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले और हाई बीम इंडिकेटर के साथ एक धांसू बाइक सुजुकी जिक्सर SF लॉन्च किया है, जो 62.9mm का स्ट्रोक तथा 56mm का बोर देता है। बाइक का कर्व वेट 148 किलोग्राम है। 


तो आइए इस लेख में जानते हैं, Suzuki Gixxer SF बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Suzuki Gixxer SF Features And Specifications 

Engine – सुजुकी जिक्सर SF बाइक में 155cc का एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 13.8 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 8000 आरपीएम पर 13.4 bhp का पावर जनरेट करता है। 

Top Speed & Range – सुजुकी जिक्सर SF बाइक 125 kmph की टॉप स्पीड देती है तथा बाइक का राइडिंग रेंज 540 km है। 

Brakes & Wheels – सुजुकी जिक्सर SF बाइक में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है, जो फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है। 

Dimensions – सुजुकी जिक्सर SF बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है तथा बाइक का व्हील बेस 1340mm, ऊंचाई 1035mm, चौड़ाई 715mm तथा लंबाई 2025mm है। 

Fuel Capacity – सुजुकी जिक्सर SF बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है और रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी 2.4L है। 

Suspension & Chassis – सुजुकी जिक्सर SF बाइक के रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन तथा फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन दिया गया है।  


Suzuki Gixxer SF Price Details in India 

सुजुकी जिक्सर SF बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,47,400 रूपए है। दिल्ली में सुजुकी के इस बाइक का ऑन रोड प्राइस 1,75,154 रूपए है। 

Comments

Popular posts from this blog

New Tata Altroz Car Comes With 27Kmpl Mileage, Best In Look And Feature