बिहार चुनाव परिणाम: फर्श पर प्रशांत, नई राजनीति की अलख जगाने में नाकाम, नहीं खुला पार्टी का खाता
Bihar Election Result: बिहार में विधानसभा चुनाव को मूल मुद्दों की ओर मोड़ने में रहे प्रशांत किशोर कामयाब रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इतना ही नहीं पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई। 238 में से महज पांच प्रत्याशी ही जमानत बचा पाए। विस्तार चुनावी रणनीतिकार के पेशे से दूरी बनाकर राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज पार्टी के इस चुनाव में अर्श या फर्श पर रहने की भविष्यवाणी की थी। तब लगा था कि बिहार की राजनीति को मूल मुद्दे पर खींचने में कामयाब प्रशांत राज्य में नई राजनीति की नींव रखने में सफल रहेंगे। चुनाव में प्रशांत के उठाए मुद्दे तो चले, मगर उनकी पार्टी नहीं चल पाई। पार्टी का खाता खोलना तो दूर, 238 में उसके महज पांच उम्मीदवार किसी तरह जमानत बचाने में कामयाब हो पाए। बतौर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत ने कई दलों को सफलता दिलाई। साल 2014 में भाजपा के चुनाव अभियान की कमान संभालने और चाय पर चर्चा के सफल सियासी प्रयोग ने उन्हें चर्चा में ला दिया। बाद में उन्होंने आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी के जगन मोहन रेड्डी, पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ल...
Comments
Post a Comment