Bike

बिहार चुनाव परिणाम: फर्श पर प्रशांत, नई राजनीति की अलख जगाने में नाकाम, नहीं खुला पार्टी का खाता

Image
  Bihar Election Result:  बिहार में विधानसभा चुनाव को मूल मुद्दों की ओर मोड़ने में रहे प्रशांत किशोर कामयाब रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इतना ही नहीं पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई। 238 में से महज पांच प्रत्याशी ही जमानत बचा पाए।   विस्तार  चुनावी रणनीतिकार के पेशे से दूरी बनाकर राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज पार्टी के इस चुनाव में अर्श या फर्श पर रहने की भविष्यवाणी की थी। तब लगा था कि बिहार की राजनीति को मूल मुद्दे पर खींचने में कामयाब प्रशांत राज्य में नई राजनीति की नींव रखने में सफल रहेंगे। चुनाव में प्रशांत के उठाए मुद्दे तो चले, मगर उनकी पार्टी नहीं चल पाई। पार्टी का खाता खोलना तो दूर, 238 में उसके महज पांच उम्मीदवार किसी तरह जमानत बचाने में कामयाब हो पाए। बतौर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत ने कई दलों को सफलता दिलाई। साल 2014 में भाजपा के चुनाव अभियान की कमान संभालने और चाय पर चर्चा के सफल सियासी प्रयोग ने उन्हें चर्चा में ला दिया। बाद में उन्होंने आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी के जगन मोहन रेड्डी, पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ल...

Maruti ने लॉन्च किया अपना Mini Range Rover, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा 36 Kmpl का दमदार माइलेज




Mini Range Rover SUV – अगर आप Range Rover खरीदना चाहते हैं, लेकिन उसकी करोड़ों की कीमत के कारण आप उसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

हाल ही में मारुति सुजुकी की ओर से Range Rover के तर्ज पर ही एक Mini SUV तैयार की गई है, जिसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन को देखकर इसे Mini Range Rover SUV का नाम दिया गया है।


मारुति की ओर से अपनी इस कार में दमदार इंजन प्रदान किया जा रहा है, इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित इंजन की देखने को मिलता है, जो बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम


Mini Range Rover SUV Features

इस कार में बैठने वाले यात्रियों के आराम के लिए इसमें Air Conditioner के साथ साथ Accessory Power Outlet, Rear Parking Sensors, KeyLess Entry, Central Console Armrest, Gear Shift Indicator, Luggage Hook & Net, Cabin Air Filter, Remote Fuel Lid Opener, Power Windows जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे‌।

इस कार में सवार होने वाले यात्रियों की सुरक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर से इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 Airbag और Anti-lock Braking System (ABS), Central Locking, Electronic Brakeforce Distribution, Seat Belt Warning, Door Ajar Warning देखने को मिलते हैं।

इस कार के आकार को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की जा सकती, क्योंकि कंपनी की ओर से अभी तक इसका सिर्फ कॉन्सेप्ट ही लॉन्च किया गया है।


Mini Range Rover SUV Engine

मारुति सुजुकी अपनी इस Mini SUV में 1500 cc या उससे भी अधिक सीसी का इंजन प्रदान कर सकती है, जो दमदार पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।


Mini Range Rover SUV Mileage

इसका पेट्रोल वर्जन 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, तो वहीं इसके हाइब्रिड वर्जन में 36.85 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलता है।


Mini Range Rover SUV Price

Mini Range Rover SUV का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपए से लेकर 8.5 लख रुपए तक है, कार की लांचिंग के बाद उतार-चढ़ाव अवश्य देखने को मिल सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

New Tata Altroz Car Comes With 27Kmpl Mileage, Best In Look And Feature