Bike
महिंद्रा ने कम बजट में तैयार की ये लग्जरी कार, ब्रेजा-वेन्यू में भी नहीं मिलते इतने फीचर्स
- Get link
- X
- Other Apps
महिंद्रा ने कम बजट में तैयार की ये लग्जरी कार, ब्रेजा-वेन्यू में भी नहीं मिलते इतने फीचर्स
महिंद्रा अपनी सबसे किफायती SUV XUV 3XO का नया वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. नया वेरिएंट थोड़ा ज्यादा प्रीमियम होगा. इसमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो अब तक सेगमेंट में सिर्फ चुनिंदा गाड़ियों में ही आते हैं
कैसा होगा इंटीरियर
RevX वेरिएंट का इंटीरियर जबरदस्त बदलाव के साथ आएगा. इसमें डुअल-टोन ब्लैक-रेड या टैन कलर थीम वाला इंटीरियर मिलेगा. सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, लेदरेट सीट्स और कॉन्ट्रास्ट सिलाई दिखने को मिल जाएगी. इसके अलावा अंदर 10.25-इंच की 2 स्क्रीन होंगी, जिसमें एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल क्लस्टर होगा. इनमें RevX के लिए खास इंटरफेस और एनिमेशन दिए जा सकते हैं. डैशबोर्ड पर बैकलिट “RevX” लोगो भी देखने को मिल सकता है.
नए और एडवांस फीचर्स
XUV 3XO पहले से ही फीचर-लोडेड है, लेकिन RevX एडिशन इसे और भी आगे ले जा सकता है. Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स होंगी. ADAS फीचर्स में और भी एडवांस विकल्प जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, नई एंबियंट लाइटिंग कलर थीम और इंफोटेनमेंट सिस्टम का अपडेटेड इंटरफेस सिस्टम होगा.
इंजन और परफॉर्मेंस
RevX वेरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 130 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क जरनेट करेगा. इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 117 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएंगे. इन इंजनों की परफॉर्मेंस पहले से ही शहर और हाईवे दोनों में शानदार मानी जाती है.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment